Korba

अनियंत्रित होकर बाइक बिजली के खंबे से जा टकराई बाइक चालक युवक की हुई मौत।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए एक हादसे में बाइक सवार युवक की स्पीड ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित हो बिजली खंभे से टकराने से गंभीर घायल हो गया। इस घटना में बाइक सवार युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी हैं।

जानकारी के अनुसार बालको निवासी अरुण राठौर का युवा पुत्र निश्चय राठौर उम्र (18 वर्ष) अपने निजी कार्य हेतु बाइक से जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक एक स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित हो बिजली के खंबे से टकरा गयी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का मर्ग पंचनामा कार्यवाही की, शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button