सेक्टर-1, बजाज कालोनी, न्यू राजेन्द्र नगर स्थित स्कूल में कक्षा आठवीं तक निशुल्क प्रवेश प्रारंभ
रायपुर। प्रदेश भर के मूक-बधिर बच्चों के जीवन में उनकी ही शैली (सांकेतिक भाषा) में शिक्षा व ज्ञान का उजियारा फैलाने राजधानी में उच्चस्तरीय दिव्यांग पब्लिक स्कूल की स्थापना की गई है। अर्पण कल्याण समिति द्वारा संचालित इस स्कूल का लोकार्पण तीन जुलाई को एक समारोह में किया जाएगा। यह स्कूल सेक्टर-1, बजाज कालोनी, न्यू राजेन्द्र नगर में स्थित है। तीन जुलाई दिन रविवार को दोपहर 12 बजे प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया बतौर मुख्य अतिथि स्कूल का लोकार्पण करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के विधायक तथा पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में संत युधिष्ठिर लाल महाराज शदाणी दरबार उपस्थित रहेंगे। विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय,अध्यक्ष नगर पालिक निगम व पूर्व महापौर प्रमोद दुबे,पार्षद एवं जोन अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा तथा समाज सेवक तेज कुमार बजाज ‘तेजू विशिष्ट अतिथि होंगे।
इस समारोह में साहसी बालक राहुल साहू का सम्मान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गत दिनों जांजगीर चांपा जिला निवासी राहुल 80 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था। उसने पांच दिनों तक इस बोरवेल में जीवन व मृत्यु से संघर्ष करते हुए साहस व धैर्य का परिचय दिया था। यहां यह बताना जरूरी है कि 21 जनवरी सन् 1997 से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत अर्पण कल्याण समिति नेहरू युवा केंद्र संस्थान, महिला व बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग से संबद्घ है। संस्था द्वारा वर्तमान में कांकेर में बालिका गृह, दंतेवाड़ा में खुला आश्रय गृह (बालक), न्यू बस स्टैण्ड पंडरी, रायपुर में आश्रय स्थल, पिथौरा में बाल स्वास्थ्य परियोजना, जल जीवन मिशन के तहत दूरस्थ गांवों व वनांचलों में स्वच्छ पेयजल का उपयोग, पानी बचाव अभियान तथा ग्राम अमलेश्वर के पास पाहंदा में राधेश्याम अशक्त सुविधा केंद्र का संचालन सफलता पूर्वक किया जा रहा है। संस्था को जिला युवा मंडल पुरस्कार व कन्या जन्मोत्सव समारोह पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। संस्था की गतिविधियों में शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य जागरूकता, प्रदूषण नियंत्रण जागरुकता, गंदी बस्ती क्षेत्रों में सफाई जागरूकता तथा स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल है। नशा मुक्त कार्यक्रम, खेलकूद प्रोत्साहन, कृषि जागरूकता तथा लघु वनोपज कार्यक्रम भी संस्था द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे की अवधारणा पर दिव्यांग पब्लिक स्कूल को आकार दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा महिला व बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया की समाज सेवा की परिकल्पना को यहां साकार किया जाएगा। इस स्कूल में आडियोलाजिस्ट डॉ. राकेश पांडेय व डॉ. देव मिश्रा बच्चों की जांच नियमित रूप से करेंगे। यहां थेरेपी व जांच कक्ष बनाया जाएगा। स्पीच थेरेपी के लिए विशेषज्ञ डॉ. रुचिरा पांडेय अपनी सेवाएं देंगी। बच्चों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उनके लिए शौचालय की व्यवस्था की गई। शासकीय मापदंडों का पूरा पालन किया गया है। स्कूल परिसर की सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। अत्याधुनिक ढंग से बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेषज्ञ शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। बाहर से आने वाले बच्चों (बालक) के लिए छात्रावास की व्यवस्था की जा रही है।