महासमुंद

अल्प समय में ही नागरिकों की समस्या का समाधान किया जा रहा है – अनिता जी रावटे।

महासमुंद (ट्रैक सिटी)/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप और नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव के मार्गदर्शन में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर नागरिकों की समस्याओं और मांगों के समाधान के लिए नगरीय निकायों में सतत जारी है। गुरुवार को महासमुंद के वार्ड क्रमांक 12 और 23 के नागरिकों की समस्याओं और मांगों के समाधान के लिए श्री राम पाठशाला में इस पखवाड़ा का आयोजन किया गया था। जिसमें 286 आवेदन प्राप्त हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिता जी रावटे मौजूद थी। शिविर में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पवन पटेल, पार्षद देवीचंद राठी, महेन्द्र जैन, मीना वर्मा, राजेन्द्र चन्द्राकर, डमरू मांझी, महेन्द्र सिक्का, विक्की गुरूदत्ता लोकेश्वर साहू, ताराचंद तांडी, उत्तरा प्रहरे, लक्ष्मी साहू, सुरेखा कंवर, निर्मला कुमार, भरत खत्री, माखन यादव, जितेन्द्र साहू ताराचंद चांडक एवं वजीर अरोरा मौजूद थे। शिविर में नगरीय प्रशासन के संयुक्त संचालक लोकेश्वर साहू, मुख्य नगरपालिका अधिकारी लवकेश कुमार भी मौजूद थे।

मुख्य अतिथि अनिता जी रावटे ने शिविर में पहुंचे लोगों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली और समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह शिविर जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है जिसके माध्यम से लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। सभी नागरिक इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। छत्तीसगढ़ सरकार जन मानस को कैसे शासकीय एवं विभागीय योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने सभी प्राप्त आवेदनों का त्वरित निवारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा शिविर का मुख्य उद्देश्य नगरीय समस्याओं का तत्काल और समय-सीमा में निराकरण करना है। नई सरकार ने 6 महीने की अल्प अवधि में ही उल्लेखनीय कार्य किए हैं।

शिविर में नगरीय प्रशासन के संयुक्त संचालक लोकेश्वर साहू ने भी शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि इस पखवाड़े का उद्देश्य स्थानीय समस्याओं का समाधान और नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। स्थानीय स्तर पर प्राप्त समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर किया जाएगा वहीं शासन से संबंधित समस्याओं को नगरपालिका के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा।

पूर्व अध्यक्ष पवन पटेल ने कहा कि महतारी वंदन के हितग्राहियों को पूरा लाभ मिले इसके लिए छोटे-छोटे त्रुटियों को सुधारकर पुनः आवेदन हेतु अवसर दिया जाए। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों के आधार और बैंक लिंकेज का समाधान जल्द ही किया जाएगा। शिविर को पार्षद देवीचंद राठी, महेन्द्र जैन, राजेन्द्र चंद्राकर ने भी संबोधित किया और कहा कि नगरपालिका को छोटी-छोटी समस्याओं जैसे सफाई, बिजली, पानी आदि का तत्काल निवारण करना चाहिए। उन्होंने नागरिकों से अपनी मांग और समस्याओं के संदर्भ में आवेदन देने और इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की। राठी ने कहा कि श्रद्धांजलि योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि का लाभ दिया जाएगा।

शुक्रवार कों प्राथमिक शाला कुम्हार पारा महासमुंद में शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें वार्ड क्रमांक 24 और 30 के लोगों की मांगे और समस्याओं का निराकरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री हरबंस सिँह ढिल्लो के रूप मे मौजूद थे. शिविर मे श्री संदीप दीवान, श्री पवन पटेल, श्री देवीचंद राठी, श्री राजू चंद्राकर, श्री राजेश नेताम, श्री महेन्द्र सिक्का, श्रीमती रेखा बेहरा, श्रीमती राधा रानी, श्री दिलीप यादव, श्री रोशन बग्गा, श्री सोनाधर सोनवानी, श्री राजेश प्रजापति सहित स्थानीय नागरिक और हितग्राही मौजूद थे। शिविर में राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, पेयजल, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग से संबंधित आवेदनों के अलावा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, शहरी आजीविका मिशन, समाज कल्याण, महिला बाल विकास, भवन अनुज्ञा, सामाजिक पेंशन, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।जिसके निराकरण के निर्देश दिए गए है

नगरीय प्रशासन द्वारा जिले में अंतिम शिविर शनिवार 10 अगस्त को महिला जिम बीटीआई रोड महासमुंद में आयोजित किया जाएगा, जिसमें वार्ड क्रमांक 27, 28 एवं 29 के लोगों की मांगे और समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। अधिक से अधिक नागरिकों को शिविर में आने की अपील की गई है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!