कोरबा

अवैध रेत उत्खनन के मामले में 7 ट्रेक्टर ज़ब्त

 

कोरबा । पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के द्वारा अवैध डीजल सट्टा कबाड़ कोयला एवं रेत के तस्करो के उपर अंकुश लगाने हेतु चलाये गये मुहिम के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा तथा नगर पुलिस महोदय दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी कुसमुण्डा नवीन कुमार देवांगन के नेतृत्व में पुलिस सहायता केन्द्र सर्वमंगला के द्वारा दिनांक 30.07.2022 को दौरान पेट्रोलिंग के अहिरन नदी के पास ट्रैक्टर क्रमांक (1) सोल्ड (2) CG 12 AX 6550 (3) CG 12 BE 7057 (4) CG12 AX 6134 (5) CG12BB 4884 मय ट्रॉली सभी मे रेत लोड हालत में पाया गया ,एवम बरमपुर जोड़ा पुल के नीचे ट्रैक्टर क्रमांक CG12 BF 9923 एवं CG12 AZ 4873 ट्रॉली में रेत भरा हुआ पाया गया । जिसे धारा 102 जा.फौ. के अंतर्गत जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!