कोरबा

आधी रात सड़क पर उतरे सीएसपी कोरबा…,रात्रि गस्त के दौरान असमाजिक तत्वों पर की गई कार्यवाही..

नशा कर आवरागर्दी करने वालो पर ड्रंक ऐण्ड ड्राइव के तहत कार्यवाही वाहन किया जप्त ..,वाहनों का किया गया सघन जांच..

 

कोरबा। बेवजह रात में घुम कर आवारागर्दी करने वाले असामाजिक तत्वों पर सीएसपी कोरबा योगेश साहू ने गश्त के दौरान रात में मध्य शहर के निहारिका क्षेत्र में सघन चेकिंग कर कार्यवाही की।रात में बेवजह घूमने वाले अपराधी किस्म के लोगो पर शिकजा कसने,अपराध में नियंत्रण लाने,आवारागर्दी करने वाले लड़के जो रात में नशा कर घुमते है उन पर कार्यवाही की गई।

साथ ही साथ आने जाने वाले विभिन्न वाहनों की तलाशी ली गई।चेकिंग के दौरान नशे की हालत घूमने वालों के ऊपर ड्रंकन ऐण्ड ड्राइव के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त किया गया। ट्रिपल सवारी घूमने वाले लड़कों व अन्य असमाजिक तत्वो पर कार्यवाही की गयी।

कुछ लोगों को हिदायत देकर छोड़ा गया साथ ही कुछ फैमिली वाले देर रात घुमते पाये गये उन्हे भी ही समझाईश देकर घर वापस भेजा गया।

रात्रि गस्त के दौरान उनि नवल साव,सउनि परमेश्वर राठौर,सउनि इमरान खान, सउनि मनोज मिश्रा एवं अन्य स्टाफ उपस्थिति रहे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button