Korba

उत्पाती हाथी के कारण दिन भर बंद रही ग्रामीण क्षेत्र की बिजली।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले में सारा दिन आतंक का पर्याय बने रहे व 3 महिलाओं के अलावा 5 मवेशियों की मौत के जिम्मेदार दंतैल हाथी के कारण ग्राम खोडरी और आसपास के गांव में पूरे दिन बिजली गुल रही और अंधेरा छाया रहा। सुबह से गुल बिजली रात 10:15 बजे तब आई जब हाथी उस क्षेत्र से बाहर चला गया। इधर दूसरी तरफ हाथी को फिलहाल कोरबा जिले की सीमा से बाहर खदेड़ दिया गया है लेकिन खतरा टला नहीं है। जिले की सीमा से लगे छाता के जंगल में दंतैल विचरण कर रहा है और वन अमला उस पर नजर बनाए हुए हैं।

कटघोरा वनमंडल के पाली एसडीओ ने बताया कि की हाथी के इधर-उधर भागने और खासकर खेतों व आबादी क्षेत्र में जाने के कारण उसे करंट लगने का खतरा बना रहता है। अनेक लोग हुकिंग के जरिए कनेक्शन लिए रहते हैं तो खेतों में पानी सिंचाई आदि के लिए मोटर पंप लगाने बिजली के कनेक्शन खींचे गए हैं जो काफी कम ऊंचाई पर रहते हैं। ऐसे में हाथी इधर-उधर भागते वक्त करंट के संपर्क में ना आ जाए। इसके एहतियातन इलाके की बिजली फीडर से बंद कराई गई थी। रात में जब हाथी ग्राम खोडरी से बाहर निकाले तब बिजली फिर से बहाल कराई गई।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!