कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। दिनांक 31.01.2021 को आवेदिका अवनी शुक्ला पिता जय प्रकाश शुक्ला पता एनएच 257 सीएसईबी कॉलोनी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 17 .10.2020 को मोबाइल नंबर 9582995911 से इसके मोबाइल पर फोन आया जिसने कहा कि इंडिगो एयरलाइंस में एयर होस्टेस के लिए आपका चयन हुआ है और कुछ औपचारिक दस्तावेज मेरे ईमेल एड्रेस पर भेजा गया , जो मैने अपनी 10 वीं, बीएससी प्रथम वर्ष की अंकसूची भेज दी थी, फिर अलग-अलग नंबरों से फोन कर नौकरी लगाने के नाम पर रकम की मांग की गई जो नौकरी लग जाने की आस में इसके द्वारा 6 लाख 5 हजार रूपये उसके द्वारा बताए गए खातों में ट्रांजेक्शन किया गया इसके बाद अज्ञात आरोपी अपना फोन बंद कर दिया । प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया , आरोपी अपना मोबाइल नंबर बार-बार बदल रहा था जिसे साइबर सेल एवं पुलिस सहायता केंद्र रामपुर के द्वारा विशेष टीम गठित कर उत्तर प्रदेश मथुरा भेजा गया । आरोपी को बड़ी मशक्कत से पकड़कर उसका नाम पता पूछने पर चन्द्र प्रकाश जाटव पिता कैलाश सिह जाटव उम्र 57 साल निवासी ग्राम विरजापुर थाना हाइवे जिला मथुरा उ॰ प्र ० बताया जो उक्त मामले में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया ,जिसे गिरफ्तार कर कोरबा लाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
![Photo of जितेन्द्र सिंह राजपूत](https://www.trackcity.co.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-05-at-19.54.31_6acedbb2-e1733408784643.jpg)