कोरबा (ट्रैक सिटी)/ सोहागपुर, जमुना-कोतमा, चिरिमिरी एवं रायगढ़ क्षेत्र से आये लगभग 70 एसईसीएल कर्मचारियों ने पाँचो ट्रेड यूनियन को किनारे कर कुसमुण्डा प्रबंधन से द्विपक्षीय वार्ता हेतु किया मांग।
एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र में अन्य क्षेत्रों से बहुत से कर्मचारी आये हुये हैं, तथा यहाँ निवास कर अपनी डियूटी कर रहे हैं।
एसईसीएल महाप्रबंधक, कुसमुण्डा को लिखे पत्र के अनुसार सोहागपुर, जमुना-कोतमा, चिरिमिरी एवं रायगढ़ क्षेत्र से आये लगभग 63 कर्मचारियों ने दो दिन पहले कुसमुण्डा में स्थित इंदिरा स्टेडियम में एक बैठक आहुत की तथा अपनी मांगो लेकर एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही पाँचो राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन को सिरे से किनारे कर कुसमुण्डा प्रबंधन को पत्र लिखकर द्विपक्षीय वार्ता हेतु मांग किये है।
ऐसा क्या हुआ है कि श्रमिकों को ट्रेड यूनियन को छोड़कर अलग से अपनी मांग को एसईसीएल प्रबंधन के सामने रखनी पड़ रही है। इससे तो यह लगने लगा है कि अब एसईसीएल के कर्मचारियों का मोह इन ट्रेड यूनियन से खत्म होता जा रहा है।