*मतगणना स्थल में बनायी गयी है 3 लेयर सुरक्षा व्यवस्था*
जांजगीर-चांपा(ट्रैक सिटी)/ लोक सभा निर्वाचन 2024 के मतगणना तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा द्वारा मतगणना स्थल (शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज जांजगीर) में प्रेसवार्ता कर तैयारी संबंधी जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ गोकुल कुमार रावटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं मीडिया संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना हॉल में प्रातः 8 बजे से मतगणना होगी। सर्वप्रथम डाक मतपत्र व ईटीपीबीएस की गणना प्रारंभ की जाएगी। मतगणना की घोषणा के लिए पब्लिक स्पीकर सिस्टम लगाया गया है। जिसमें प्रत्येक राउंडवार परिणाम घोषित किये जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना केन्द्र पर मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है, जहां मीडिया प्रतिनिधियों को एस्कॉर्ट करने के लिए सहायक संचालक जनसंपर्क की टीम तैनात रहेगी। समय-समय पर निर्धारित प्रवेश द्वारो से मतगणना हॉल का अवलोकन निश्चित सीमा तक छोटी – छोटी संख्या में मीडिया समूहों को ले जाएंगे। कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए मतगणना परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जहां प्रत्येक स्तर पर पहचान पत्र की जांच उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश द्वार की बेरिकेडिंग की गयी है।