गरियाबंद (ट्रैक सिटी)। विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसका मकसद लोगों को तंबाकू से होने वाले खतरों के बारे में बताना और जागरूक करना है। हर साल लाखों लोगों की मौत तंबाकू सेवन से हो जाती है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में मनाया गया। इस दौरान कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ हस्ताक्षर कर शिवम कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के छात्र – छात्राओं एवं अधिकारी – कर्मचारियों को शपथ दिलाई। कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि तंबाकू के हानिकारक प्रभाव केवल धूम्रपान करने वालों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वो लोग भी इसके खतरे में हैं, जो धुएं के संपर्क में आते हैं। उन्हें भी हृदय रोग, श्वसन के साथ कुछ खास तरह के कैंसर प्रभावित कर सकते हैं। कुल मिलाकर, तंबाकू का सेवन शारीरिक स्वास्थ्य पर भारी नुकसान पहुंचाता है, जिससे बीमारियों और मौतों में वृद्धि होती है और जीवन की गुणवत्ता कम हो जाती है। इस लिए लोगों को तम्बाकू से बने किसी भी उत्पाद का सेवन नहीं करना चाहिए।
शिवम कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के छात्र – छात्राओं ने तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को तम्बाकू से बने किसी भी उत्पाद का सेवन नहीं करने एवं उनसे होने वाले बीमारियों का मंचन कर जागरूक किया। तम्बाकू से होने वाले नुकसान से संबंधित पेंटिंग का प्रदर्शन किया।
धूम्रपान से शरीर में रिलीज होने वाले हार्मोन स्ट्रेस लेवल बढ़ाने का काम करते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार प्रत्येक वर्ष 8 मिलियन से भी ज्यादा लोगों की मौत तंबाकू के सेवन से होती है। तंबाकू के इस्तेमाल से हृदय रोग, कैंसर, फेफड़ों की बीमारी और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। इस दिन को विश्व स्तर पर मनाने का उद्देश्य लोगों को तंबाकू सेवन के खतरों के बारे में बताना और उसे रोकने के उपायों के बारे में जागरूक करते है। इस अवसर पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है, जिसके जरिए लोग इसके खतरों को समझ सकें। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित थे।