कोरबा। दिनांक 1 अगस्त 2022 को जिला स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता अंतर्गत थाई बॉक्सिंग बालक बालिका 17 एवं 19 वर्ष, रस्साकशी बालक बालिका 17 एवं 19 वर्ष तथा म्यू थाई बालक बालिका 19 वर्ष की प्रतियोगिता प्राचार्य शासकीय कन्या शाला टी.पी नगर के संयोजन में सीएसईबी फुटबॉल मैदान कोरबा पूर्व में प्रातः 10:00 बजे से आरंभ होगी ।सर्व विकास खंड,क्रीड़ा प्रभारी कोरबा,करतला, कटघोरा,पाली,पोड़ी-उपरोड़ा एवं शासकीय अशासकीय विद्यालयों के व्यायाम शिक्षक,क्रीड़ा प्रभारी को उक्त तिथि में उपस्थित होना सुनिश्चित करने जिला शिक्षाधिकारी द्वारा आदेशित किया गया हैं। प्रतिभागी खिलाड़ियों के फोटोयुक्त प्रविष्टि सूची तथा 4 प्रतियों में पात्रता प्रमाण पत्र होना आवश्यक है । दिनांक 1 अगस्त 2022 को होने वाले वाले क्रीडा प्रतियोगिता की सफलता के लिए जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज ने अग्रिम बधाई प्रेषित किया है, तथा निर्देशित किया है कि शासन एवं उच्च कार्यालय के दिशा निर्देशों का पालन किया जाए एवं भारत सरकार तथा राज्य सरकार के द्वारा जारी कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन किया जाये।
Leave a Reply