कोरबा

काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष से मिला प्रतिनिधिमंडल- पदोन्नति एवं काउंसलिंग के मुद्दे पर हुई लंबी चर्चा

 

कोरबा /ट्रैक सिटी न्यूज़। स्कूल शिक्षा विभाग कोरबा में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के 1145 रिक्त पदों पर पदोन्नति एवं काउंसलिंग प्रक्रिया पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के घटक संगठनों के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल द्वारा आज 9 नवंबर शाम को काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष शिव कुमार बनर्जी संयुक्त कलेक्टर जिला कोरबा से प्रत्यक्ष मुलाकात कर काउंसलिंग की प्रक्रिया पर लंबी चर्चा की गई, प्रतिनिधि मंडल द्वारा पूछा गया कि सहायक शिक्षकों की प्रधान पाठक पदोन्नति पर काउंसलिंग कब तक होगी एवं पदोन्नत प्रधान पाठकों को माननीय न्यायालय के स्टे आदेश प्राप्त होने पर काउंसलिंग की प्रक्रिया की स्थिति क्या होगी। संयुक्त कलेक्टर एवं अध्यक्ष काउंसलिंग समिति द्वारा बताया गया कि न्यायालय से आदेश प्राप्त किए प्रधान पाठकों को काउंसलिंग से पृथक रखा जाएगा, मा.न्यायालय के आदेश प्राप्त होने की स्थिति में आदेश का अवलोकन कर काउंसलिंग की प्रक्रिया मे आवश्यक संशोधन एवं परिवर्तन किए जा सकेंगे। अभी काउंसलिंग प्रक्रिया से संबंधित कार्यवाही जारी है 14 नवंबर तक काउंसलिंग से संबंधित प्रकाशन कर दिए जाएंगे, काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराए जाएंगे रिक्तता के आधार पर डीपीआई के दिशा निर्देश के अनुरूप ही पदांकन की कार्यवाही की जाएगी, नियम के अनुरूप सभी पदोन्नत होने वाले सभी सहायक शिक्षकों के सुविधाओं पर ध्यान रखा जाएगा तत्पश्चात जल्दी ही पदोन्नति आदेश जारी किए जा सकेंगे। आज की प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष एवं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रखर जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश बघेल, छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय सचिव जेपी कोसले, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष टी आर कुर्रे, जिला सचिव एवं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कोरबा के खंड संयोजक नकुल सिंह राजवाड़े उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!