Korba

कार्यकारी निदेशक (पश्चिम क्षेत्र – II) ने एनटीपीसी कोरबा में टाउनशिप एसटीपी का उद्घाटन किया

 

Track city. एनटीपीसी कोरबा ने 22 मई 2024 सी. शिवकुमार, कार्यकारी निदेशक (पश्चिम क्षेत्र – II, यूएसएससी और ऐश नई पहल) का स्वागत किया।  सी. शिवकुमार ने सरित माहेश्वरी (परियोजना प्रमुख , कोरबा), अर्नब मैत्रा (जीएम ओ एंड एम), सोमनाथ बनर्जी (जीएम मेंटेनन्स ) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में टाउनशिप एसटीपी का उद्घाटन किया। यात्रा के दौरान, काफिले ने स्थल के चारों ओर चक्कर भी लगाया। सी. शिवकुमार और सरित माहेश्वरी ने स्थान पर वृक्षारोपण किया ।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button