कोरबा । कार्यक्रम अधिकारियों की सोच पर्वत की तरह ऊंची व अटल तथा जल की तरह पवित्र और गहराई लिए हुए होनी चाहिए, उन्हें अपने कार्य को पूरी लगन, उत्साह तथा दिल से पूर्ण करने पर संतुष्टि मिले जो कार्यक्रम अधिकारियों के चरित्र निर्माण के साथ स्वयंसेवकों को भी ऊर्जान्वित करती है, हम अर्थ और काम के पीछे ना लगे रहे बल्कि धर्म और मोक्ष प्राप्ति की दिशा में भी सोचें और कार्य करें। उक्त उद्गार महादेव प्रकृति दर्शन केंद्र सतरेंगा में आयोजित कोरबा जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ समरेंद्र सिंह राज्य एनएसएस अधिकारी एवं पदेन उपसचिव उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने कही। सतरेंगा के हाईस्कूल भवन में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में कोरबा जिले के विभिन्न महाविद्यालयों व विद्यालयों के 58 कार्यक्रम अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम अधिकारियों को संबोधित करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया की ताकत को समझने तथा उसके माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों व उच्च विचारों को समाज तक फैलाने के लिए आवाहन किया तथा सोशल मीडिया के उपयोग करने के तरीके सिखाए। कोरबा जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक वाय के तिवारी ने कार्यक्रम अधिकारियों को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा राज्य शासन के निर्देश व स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप दिवा शिविरों का आयोजन कर युवाओं को सामाजिकता, नैतिकता, परिस्थितियों से सामंजस्य के लिए तैयार करते हुए व्यक्तित्व विकास करने की सीख मिले इस हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के लेखापाल परमेश्वर सिंह राठौर, कंप्यूटर ऑपरेटर विनोद कौशिक, कार्यालय सहयोगी भूपदेव चंद्राकर व दाताराम प्रजापति विशेष रूप से उपस्थित थे।

राज्य रासेयो अधिकारी डॉ समरेंद्र सिंह का अभिनंदन व सम्मान
राष्ट्रीय सेवा योजना जिला कोरबा की ओर से रासेयो के विभिन्न पदों पर 34 वर्षों की अनवरत सेवा पूरी कर छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे भारत में एनएसएस को विशिष्ट स्थान दिलाने वाले राज्य रासेयो अधिकारी व पदेन उपसचिव छत्तीसगढ़ शासन डॉ समरेंद्र सिंह को अभिनंदन पत्र, श्रीफल, कोसा कपड़ा इत्यादि सामग्रियां भेंटकर अभिनंदन व स्वागत किया गया। समारोह में शा उ मा विद्यालय पोड़ी लाफा के कार्यक्रम अधिकारी महावीर प्रसाद चंद्रा तथा फरसवानी के कार्यक्रम अधिकारी अमरनाथ गुप्ता के द्वारा संवेदनाओ तथा भावनाओं से परिपूर्ण अभिनंदन गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में हाई स्कूल सतरेंगा के प्रभारी प्राचार्य अनुराग सिंह चंदेल शिक्षक गण, जिले के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारियों बीएल साय, धरम लहरे, जी एम उपाध्याय, के एस मरावी, रामनाथ बघेल, श्रीमती ताहिरा बेगम, गौरी वानखेडे, राखी जयसवाल, एस आर यादव अलावा पांचों बिकास खण्डों के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे।
एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान सभी अधिकारियों व स्वयंसेवकों ने पर्यटन स्थल में संचालित जय मां संतोषी महिला स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित सुस्वाद भोजन प्रसाद जमीन पर बैठकर प्राप्त किया तथा प्रसिद्ध प्राकृतिक केंद्र को प्लास्टिक मुक्त बनाए रखते हुए स्वच्छता व महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दिया।
अपनी विदाई के समय राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ समरेन्द्र सिंह ने सभी कार्यक्रम अधिकारियों को कोरबा विनम्रता व लगन से कार्य करने के लिए हृदय से आशीर्वाद दिया।
जिला संगठक वाय के तिवारी के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्यशाला के आयोजन में के एन कॉलेज के वरिष्ठ स्वयंसेवक शनिदेव खुटे, जयप्रकाश पटेल, पूजा गुप्ता, कन्हैया पटेल, अमृतलाल, अंकित सिंह बनाफर, मनोरमा पंडित, श्रीजल महंत, अनुष्का शुक्ला, योगाक्षा साहू आदि स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा।

