कोरबा

काेरबा प्रेस क्लब ने किया वरिष्ठ पत्रकार किशाेर शर्मा का सम्मान

नगर के प्रथम निजी महाविद्यालय के शिक्षण समिति के अध्यक्ष बनकर श्री शर्मा जी ने प्रेस क्लब का बढ़ाया गाैरव, शाॅल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

काेरबा,10 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) काेरबा प्रेस क्लब के तिलक भवन में मंगलवार 10 जनवरी काे सामान्य सभा की बैठक संपन्न हुई। जिसमें एक एजेंडा प्रेस क्लब के सदस्याें के किस समाज व प्रमुख संस्था के प्रमुख पद पर निर्वाचन या सर्वसम्मति से मनाेनयन हाेने पर काेरबा प्रेस क्लब द्वारा उनका स्वागत सम्मान का था। जिसे सदस्याें ने सर्वसम्मति से पारित किया। जिसके तहत प्रेस क्लब में यह नई परंपरा वरिष्ठ पत्रकार श्री किशाेर शर्मा जी के सम्मान के साथ शुरू हुआ। दरअसल वे पिछले दिनाें नगर के प्रथम निजी महाविद्यालय कमला नेहरू महाविद्यालय शिक्षण समिति के अध्यक्ष चुने गए। उनके वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब के सदस्य हाेने से प्रेस क्लब का भी गाैरव बढ़ा। सामान्य सभा के दाैरान ही प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव, अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विवेक शर्मा जी, सचिव दिनेश राज, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, उप सचिव धीरज दुबे व कार्यकारिणी सदस्य हरीश तिवारी, मनाेज यादव व रमेश वर्मा ने संयुक्त रूप से शाॅल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर पूरे प्रेस क्लब परिवार की ओर से उन्हें सम्मानित किया। इस दाैरान प्रेस क्लब के सभी सम्मानीय सदस्य उपस्थित थे। जिन्हाेंने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन और उन्हें शुभकामनाएं दी।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!