Korba

कुसमुंडा खदान में मिली युवक की जली हुई लाश। कुछ दिनों से था लापता।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत कुसमुंडा खदान में एक व्यक्ति की जली हुई लाश देखे जाने से हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है की कोल स्टॉक के पास लगे ट्रांसफार्मर के नीचे यह शव देखा गया है। शव बुरी तरह से झुलसा हुआ है। खबर के फैलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, मृतक के कपड़े और शारीरिक बनावट से उसकी पहचान जपेली निवासी कपूरदास के रूप में की गयी हैं। फिलहाल कुसमुंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच आगे की कार्यवाई कर रही हैं।

अब देखने वाली बात है कि ये आत्महत्या है या फिर कुछ और।ये तो पुलिस के जांच में पता चलेगा

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button