अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टैबलेट्स बिक्री करते राज होटल का मैनेजर गिरफ्तार
प्रकरण का मुख्य आरोपी होटल राज का मालिक संजय मित्तल गिरफ्तारी के डर से हुआ फरार
862 नग अवैध प्रतिबंधित नशीली टेबलेट किया गया जप्त
कोरबा । पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के द्वारा जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध गांजा, शराब एवं नशीली दवाइयों के विरुद्ध कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी निर्देशों के परिपालन में कोतवाली पुलिस एवं साइबर टीम के द्वारा संयुक्त रूप से होटल राज के मैनेजर एवं मालिक विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
मामल की जानकारी देते हुए नगर निरीक्षक रूपक शर्मा ने बताया कि दिनांक 28.10.2022 को कोतवाली पुलिस एवं साइबर टीम को जरिए मुखबीर सूचना मिला की होटल राज का मालिक संजय मित्तल एवं उसका मैनेजर जयराम बिंझवार अपने होटल के आड़ में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री कर रहा है की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह से निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी से मार्गदर्शन प्राप्त कर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा एवं साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं साइबर टीम द्वारा होटल राज के ऑफिस में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर होटल राज का मैनेजर जयराम बिंझवार के कब्जे से अवैध नशीली प्रतिबंधित टैबलेट्स clonazepam 282 नग, nendia 488 नग, lorazepam 90 नग एवम् zyspore 02 नग कुल 862 नग टेबलेट कीमती लगभग ₹2650 को जप्त किया गया है। जिसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। होटल का मालिक संजय मित्तल गिरफ्तारी की डर से फरार हो गया है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद कुर्रे, सहायक उपनिरीक्षक ईश्वरी प्रसाद लहरें, प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर, आरक्षक अरुण तिर्की, परमेश्वर कंवर, सुशील यादव, वीरेंद्र पटेल, विष्णु पाटले, विपिन बिहारी नायक, गंगाराम, एवं योगेश राजपूत की सक्रिय भूमिका रही।