कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज अंतर्गत बैगामार जंगल में एक वयस्क हाथी का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक जांच में हाथी की मौत का कारण करंट प्रवाहित अवैध तार बताया जा रहा है, जो फसलों की सुरक्षा अथवा छोटे जानवरों के शिकार के लिए बिछाया गया था। बताया जा रहा है कि यह घटना रात में हुई, लेकिन शुक्रवार सुबह इसकी जानकारी स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से वन अमले को मिली।
गौरतलब है कि इसी रेंज में कुछ माह पूर्व भी करंट लगने से एक हाथी की मौत हो चुकी है। बार-बार हो रही इस तरह की घटनाएं क्षेत्रीय वन अमले की लापरवाही और निगरानी तंत्र की खामियों की ओर इशारा कर रही हैं। वन्यजीव प्रेमियों और पर्यावरणविदों ने इसे बेहद गंभीर मामला बताया है और मांग की है कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। वन विभाग द्वारा मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है तथा मृत हाथी का पोस्टमार्टम उपरांत आवश्यक विधिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
रामपुर विधायक फूलसिंग राठिया भी मौके पर पहुंच कर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर मृत हाथी को अंतिम विदाई दी । जिसके बाद हाथी का अंतिम संस्कार किया गया ।