कोरबा

ग्रामीण शिविर स्थाल में करायें समस्याओं का निराकरण- श्रीमती शिवकला कंवर

कोरबा, 10 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा विकासखंड के ग्राम रंजना में आयोजित 14 ग्राम पंचायतों के क्लस्टर स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में मुख्यअतिथि के रूप में शामिल जिला पंचायत अध्यक्ष कोरबा श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण जनशिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का स्थल पर निराकरण कराकर अपने घर जावें। श्रीमती कंवर ने आगे कहा कि इस शिविर में विकासखंड स्तर के सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही साथ समस्याओ का निदान करने का प्रयास कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल जनपद सदस्य शत्रुघन सिंह राज ने कहा कि ग्रामीण अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराकर उसका निराकरण करावें। जनपद सीईओ कटघोरा व्ही.के. राठौर ने शिविर में विभिन्न योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
शिविर स्थल में मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के हांथों रंजना निवासी भागवत प्रसाद राजन को श्रवण यंत्र एवं मागन लाल पैगम्बर को चलने में आसानी हेतु छड़ी प्रदान की गयी। शिविर में कुल 54 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से 45 आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर व 9 लंबित आवेदनों का संबंधित विभाग द्वारा शीघ्र ही निराकरण किया जावेगा।
इस अवसर पर सातगढ़ कंवर समाज के केंद्रीय अध्यक्ष छत्रपाल सिंह कंवर, तहसीलदार कटघोरा श्री लहरे साहब, जनपद सीईओ व्ही.के. राठौर, दीपका थाना प्रभारी अभिनव कान्त सिंह, सरपंच रंजना, श्रीमती ममता मरकाम, सरपंच देवगांव इन्द्रसेन सिंह राज, बीईओ ईश्वर कश्यप, सहायक विकास विस्तार अधिकारी खगेश निर्मलकर, उप अभियंता आरईएस जीशान काजी, ब्लॉक समन्वयक पीएमएवाई श्रीमती शालिनी कंवर, ब्लॉक समन्वयक एसबीएम, झाबर पटवारी प्रेमलाल विंध्यराज, सरपंच बतारी श्रीमती चमरिन बाई, सरपंच कोलिहामुडा फागुन सिंह, सरपंच मलगांव श्रीमती धनकुंवर कंवर, पूर्व सरपंच ढपढप शिव गणेश सिंह, हरिश्चन्द्र कश्यप, पंचायत सचिव हरिसिंह कंवर, धरम राज सिंह मरकाम, सुकलाल चौहान, श्रीमती अनिता कंवर, छत्तरपाल सिंह, सजन सिंह सहित सभी विभाग के विकासखंड स्तर के अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे। मंच संचालन माध्यमिक शाला रंजना के प्रधान पाठक आर.एन. जगत व सहायक विकास विस्तार अधिकारी खगेश निर्मलकर ने किया।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button