कोरबा (ट्रैक सिटी) छोटा पूरी के नाम से प्रसिद्ध ग्राम दादर खुर्द में पवित्र सावन माह के अंतिम सोमवार को ग्राम के प्राचीन ऐतिहासिक देवस्थल मां सिद्धिदात्री कंकालीन शक्ति धाम में विराजित महाकालेश्वर उज्जैन से लाकर प्राण प्रतिष्ठा कर प्रतिष्ठित श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर परिसर में भगवान भोलेनाथ के समक्ष महाआरती का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें की हसदेव महाआरती के तर्ज पर पहली बार माता जी के दरबार में यह आयोजन रखा गया है जिसमें समस्त युवा समिती तथा ग्राम के समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से भव्य रूप में आयोजित की जा रही है,सायकालीन आयोजन के बाद रात्रि जागरण, भंडारा एवम अभिषेक दर्शन पूजन एवम विशेष श्रृंगार भगवान श्री नर्मदेश्वर शिव जी का किया जायेगा, सभी भक्तजन सादर सपरिवार इस आयोजन में आमंत्रित हैं।