कोरबा । उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पर बरपाली में शनिवार 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की गई थी। रविवार देर शाम प्रतिमा विसर्जन के लिए लोग नाचते गाते निकले थे। इसमें कनिष्ठ अभियंता हुलेन्द्र सिंह कंवर भी थे ,जो नहर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान बह गए थे। हादसा रविवार रात 9:00 से 10:00 के बीच हुआ था। घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घटनास्थल से लगभग 40 से 45 किलोमीटर दूर सक्ति जिला के ग्राम नगरदा में नगर सेना की टीम को शव मिला है।
