कोरबा

छःग श्रमजीवी पत्रकार संघ बांकीमोंगरा इकाई के तत्वावधान में बांकीमोंगरा पुलिस द्वारा मोंगरा स्कुल में किया गया निजात अभियान का कार्यक्रम

 

कोरबा(बांकीमोंगरा)/ट्रैक सिटी न्यूज़। कोरबा के उपनगरीय बांकीमोंगरा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोंगरा में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ बांकीमोंगरा इकाई के तत्वावधान में बांकीमोंगरा पुलिस द्वारा किया गया जागरुकता कार्यक्रम आयोजन । जिसमें बांकीमोंगरा पुलिस सहित छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ बांकीमोंगरा इकाई , कुसमुंडा एवं कटघोरा इकाई के पदाधिकारीगण एवं विद्यालय स्टाफ , विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय के सदस्य उपस्थित थे । कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी चनम लाल सिन्हा ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोंगरा के विद्यार्थियों एवं स्कुल स्टाफ को ” निजात अभियान ” के अन्तर्गत अवैध नशे के दुष्प्रभाव के साथ साथ सायबर अपराध से बचाव के उपाए , हमर बेटी – हमर मान , नशा के खिलाफ जागरुकता अभियान , अभिव्यक्ति एप ,गुड टच-बेड टच एवं यातायात से संबंधित नियमों की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया प्रभारी सिन्हा ने कहा छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा कोरिया और राजनांदगांव में चलाए गये निजात अभियान को पुरे देश भर की सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट पुलिसिंग कार्य प्रणालियों में शामिल किया गया है । इसका प्रमुख बिंदु निजात अभियान पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह की पहल है , जिसके तहत पुलिस टीम द्वारा शराब , गांजा , और अन्य नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री करने वाले कोचियों पर कार्यवाही की गई है । इस अभियान के अन्तर्गत शहर से लेकर गांव तक नशे के विरुद्ध लोगों के मध्य व्यापक जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा । कार्यक्रम में बांकीमोंगरा थाना प्रभारी चमन लाल सिन्हा , उप निरीक्षक माधव प्रसाद तिवारी , सहायक उप निरीक्षक जितेश सिंह ,आरक्षक मुकेश यादव , म.आर. किरण केरकेट्टा , छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय उपाध्यक्ष श्रीधर नायडू , संभागीय सचिव अमरीक सिंह ( रिकुं ) जिलाध्यक्ष राहुल डिक्सेना , जिला उपाध्यक्ष बिरजू बाला , जिला प्रवक्ता शारदा पाल , जिला सदस्य अंशु दास , कटघोरा इकाई अध्यक्ष शशिकांत डिक्सेना , कुसमुंडा इकाई अध्यक्ष ओम गभेल , बांकीमोंगरा इकाई उपाध्यक्ष विकास सोनी , बांकीमोंगरा इकाई के सचिव फिरत पाटले , कोषाध्यक्ष राजकुमार साहु , प्रकाश साहु , मनहरण साहु , प्रविन्स मनहर , ईश्वर जांगड़े , शत्रुहन पटेल , घासीदास मंहत , नागेंद्र सोनी , विद्यालय के प्राचार्य एस.डिडोरे सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ , छात्र-छात्राएँ एवं शाला समिति के सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

बांकीमोंगरा से ईश्वर जांगडे की रिपोर्ट

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!