कोरबा

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक संभाग स्तरीय बिलासपुर में कोरबा का उत्कृष्ट परिणाम रहा

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़।छत्तीसगढ़ राज्य शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों का आयोजन छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के नाम से जा रहा है ।संभाग स्तरीय आयोजन बिलासपुर के लिए कोरबा जिले की 178 +178 =356 महिला पुरुष खिलाड़ियों एवं कर्मचारियों सहित 430 का दल संजीव झा कलेक्टर कोरबा, नुतन कंवर मुख्य कार्यपालन ,अधिकारी जिला पंचायत कोरबा एवं प्रभाकर पांडे आयुक्त नगर निगम कोरबा के कुशल निर्देशन में दीनू पटेल जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरबा , के नेतृत्व में टीम स्व. बीआर यादव राज्य खेल प्रशिक्षण अकादमी स्टेडियम बहतराई( बिलासपुर) रवाना हुए थे जिसमें कोरबा जिला का गोल्ड 14 ,सिल्वर 12 ,ब्रांज 4 ,कुल 28 पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें रस्साकशी 0 से 18 वर्ष महिला एवं पुरुष वर्ग दोनों में कोरबा विजेता रहा, रस्साकशी 18 से 40 वर्ष महिला वर्ग द्वितीय स्थान, रस्साकशी 40 से ऊपर महिला वर्ग प्रथम स्थान ,खो खो 0 से 18 महिला वर्ग प्रथम स्थान , खो खो 40 वर्ष से ऊपर महिला द्वितीय स्थान, पिट्ठुल 40 से ऊपर महिला प्रथम स्थान , फुगड़ी 0 से 18 महिला वर्ग द्वितीय स्थान, फुगड़ी 0से18 पुरुष द्वितीय स्थान, फुगड़ी 18 से 40 पुरुष वर्ग प्रथम स्थान, फुगड़ी 18 से 40 वर्ष महिला प्रथम स्थान, फुगड़ी 40 से ऊपर महिला वर्ग प्रथम स्थान, फुगड़ी 40से ऊपर पुरुष वर्ग द्वितीय स्थान, गेंडी 18से 40 वर्ष पुरुष वर्ग द्वितीय स्थान,गेंडी 40से ऊपर पुरुष वर्ग द्वितीय स्थान,लंगडी दौड़ 40 से ऊपर महिला वर्ग प्रथम स्थान, बिल्लस 0 से18 वर्ष महिला वर्ग प्रथम स्थान, बिल्लस 18से 40वर्ष पुरुष वर्ग तृतीय स्थान, बिल्लस 40 वर्ष से ऊपर महिला वर्ग प्रथम स्थान , संखली 18से 40 पुरुष वर्ग प्रथम स्थान, संखली 40 वर्ष से ऊपर पुरुष वर्ग प्रथम स्थान, संखली 40 वर्ष से ऊपर महिला द्वितीय स्थान , गिल्ली डंडा 0 से 18 वर्ष महिला वर्ग द्वितीय स्थान, गिल्ली डंडा 18से40 महिला वर्ग द्वितीय स्थान, बाटी 0 से 18 महिला वर्ग द्वितीय स्थान,100मी. दौड़ 18से40 वर्ष पुरुष तृतीय स्थान,100मी दौड़ 40 वर्ष से ऊपर पुरुष तृतीय स्थान, लंबी कूद 40 वर्ष से ऊपर पुरुष वर्ग द्वितीय स्थान, लंबी कूद 40 वर्ष से ऊपर महिला वर्ग तृतीय स्थान , भौंरा 18से 40 वर्ष पुरुष वर्ग प्रथम स्थान प्राप्त कर बिलासपुर संभाग में कोरबा के खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें सनत कालेलकर, केके गढ़वाल, अजय दुबे , सी के पांडे ,बिजेंद्र सिंह बैस, डॉ पुष्पराज राजपूत, निर्मल खा खा, प्रदीप मिंज, पुरुषोत्तम केवट ,नबी उल्लाह सिद्धकी , सावित्री डड़सेना, करमिला टोप्पो, नलिनी मुले, धर्मेंद्र सिंह चौहान, प्रहलाद मिंज , चंद्रशेखर खांडे, विशाल दुबे, धर्मेंद्र सिंह राजपूत ,हरिअनंत , डिगंबर साहू, श्याम लाल कंवर, आदि कोच मैनेजर ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।
कोरबा जिला के इस उत्कृष्ट सफलता पर राज किशोर प्रसाद महापौर नगर पालिक निगम कोरबा श्याम सुंदर सोनी जी सभापति कोरबा संजीव कुमार झा कलेक्टर कोरबा , नूतन कंवर कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा, प्रभाकर पांडे आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा, जीपी भारद्वाज जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा घनश्याम गर्ग सहायक संचालक बिलासपुर, पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, आर के पांडे , गोपाल दास, धनराज निर्मलकर, नैतिक दास प्रभात सिंह आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!