कोरबा

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का जिला स्तरीय पांच दिवसीय हड़ताल कल से

जिले मे कार्यरत कर्मचारी अधिकारियों को हड़ताल मे शामिल होने की अपील

 

कोरबा / छत्तीसगढ़ प्रदेश में कार्यरत लगभग पौने 5 लाख कर्मचारियों की 2 सूत्रीय प्रमुख मांग केंद्र के समान देय तिथी से 34%महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता को लेकर 25 जुलाई 2022 से पांच दिवसीय जिला स्तरीय आंदोलन जिला मुख्यालय के तानसेन चौक आईटीआई में प्रारंभ हो रही है।
जिले में कार्यरत सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारियों को अपने अपने निर्धारित खंड मुख्यालय के धरना स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने आग्रह किया गया है।
24 जुलाई को जिला मुख्यालय के धरना धरना स्थल तानसेन चौक आईटी आई मे जिला फेडरेशन के जुड़े सक्रिय पदाधिकारियों का आपात बैठक हुई जिसमें हड़ताल संचालन हेतु निम्न निर्णय लिए गए।
1/ जिला एवं खंड मुख्यालय में धरना स्थल पर हड़ताल का नेतृत्व अपने अपने धरना स्थल में खंड एवं जिला के संयोजक करेंगे।
2/ 25 जुलाई को प्रारंभ होने वाली हड़ताल के सफल क्रियान्वयन के लिए स्थानीय कार्यालयों में निरीक्षण एवं निगरानी हेतु टीम गठित की गई है जिसका नेतृत्व जिला संयोजक केआर डहरिया एवं कार्यकारी संयोजक जेपी खरे करेंगे।
3/ धरना स्थल में कर्मचारी अधिकारियों की उपस्थिति हड़ताली दैनिक पंजी में संधारित होगी।
4/ कटघोरा खंड मुख्यालय के धरना स्थल में कटघोरा एवं पोड़ी उपरोड़ा खंड के कर्मचारी अधिकारी हड़ताल में शामिल होंगे। इसी प्रकार पाली खण्ड के धरना स्थल मे पाली खंड में कार्यरत कर्मचारी अधिकारी शामिल होंगे।
5/ खंड मुख्यालय के धरना स्थलों में शामिल होने वाले कर्मचारी अधिकारियों की दैनिक उपस्थिति संख्या धरना दिवस के प्रत्येक शाम को जिला संयोजक को अवगत कराएंगे।
6 / जिले में किसी भी कार्यरत कर्मचारी अधिकारी हड़ताल में शामिल नहीं होने की स्थिति एवं कार्यालय में कार्य करते पाए जाने पर वे निरीक्षण एवं निगरानी दल के निगरानी में होंगे जो किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।
कर्मचारियों से हड़ताल में शामिल होने की अपील
कोरबा जिले में कार्यरत कर्मचारी अधिकारियों को 25 जुलाई से प्रारंभ होने वाली पांच दिवसीय हड़ताल में शामिल होकर हड़ताल को ऐतिहासिक बनाने अपील की गई है।
आज की आपात बैठक में निम्न सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे,केआर डहरिया जिला संयोजक, जेपी खरे कार्यकारी संयोजक, तरुण राठौर महासचिव, प्यारेलाल चौधरी संरक्षक,ओम प्रकाश बघेल जिला प्रवक्ता, एसके द्विवेदी ,संतोष शुक्ला, शंकर दयाल साव रामचंद्र नामदेव, नित्यानंद यादव, मान सिंह राठिया, विनोद कुमार सांडे, हरीराम पटेल, नोहर चंद्रा, मुकुंद केशव उपाध्याय, तरुण प्रकाश वैष्णव, चंद्रशेखर शर्मा, बल्लभ दास वैष्णव, उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button