कोरबा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 25 जुलाई से 29 जुलाई तक दो सूत्रीय मांग 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता को लेकर पांच दिवसीय आंदोलन प्रदेश के कर्मचारी अधिकारियों के द्वारा किया गया था। शासन प्रशासन द्वारा कर्मचारी अधिकारियों की मांगों पर किसी प्रकार की गंभीरता ना दिखाते हुए 29 जुलाई को ही हड़ताल अवधि का वेतन काटने एवं सर्विस ब्रेक करने वाली शासन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया। बैठक में शामिल पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे काले कानून का हम भर्त्सना करते हैं। प्रांतीय बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी विकासखंड,तहसील एवं जिला मुख्यालय पर कल (01/08/2022) शाम 5:00 बजे ऐसे आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे ।
कोरबा जिले में सुभाष चौक निहारिका में सभी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता बंधुओं की उपस्थिति में उक्त दमनकारी आदेश की कल प्रतियां जलाई जाएंगी ।प्रांतीय बैठक रायपुर में कोरबा से के.आर.डहरिया संयोजक,जगदीश खरे कार्यकारी संयोजक, तरुण सिंह राठौर महामंत्री एवं ओम प्रकाश बघेल प्रवक्ता छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कोरबा ने प्रतिनिधित्व किया।