कोरबा

छत्‍तीसगढ़ में “आप” ने किया घोषणा पत्र समिति का ऐलान

जिले से विशाल केलकर को मिली जगह,गांव से लेकर शहर में लोगों से लेंगे प्रतिक्रिया

कोरबा (ट्रैक सिटी) पंजाब के विधायक और छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी हरदीप मुंडिया ने रविवार को मीडिया से बातचीत में इस बाबत जानकारी दी। हरदीप मुंडिया ने बताया कि समिति में 21 सदस्‍य होंगे। समिति के सदस्‍य प्रदेश के 90 विधानसभा के गांव से लेकर शहरों में लोगों से प्रतिक्रिया लेंगे।
  घोषणा पत्र समिति में इनके नाम हैं शामिल
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष कोमल हूपेंडी, गोपाल साहू, आकांक्षा सिंह, वादूंद आलम, भानू प्रकाश चंद्रा, सूरज उपाध्‍याय, विशाल केलकर, उत्‍तम जायसवाल, एडवोकेट प्रियंका शुक्‍ला, धरमदास भार्गव, दुर्गा झा, शीत चंद्राकर, मेहरबान सिंह, प्रकाश ठाकुर, सलीम काजी, एडवोकेट डी.पी. यादव, डा. एस.के. अग्रवाल, अमित हिरवानी, तरुणा बेडरकर को शामिल किया गया हैं।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button