कोरबा,06 फरवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) शासकीय राशि के गबन का मामला पिछले कुछ दिनों से जनपद पंचायत कोरबा में चल रहा था। सीईओ और बाबू के खिलाफ आर्थिक गड़बड़ी की शिकायत हुई थी। मामले में जांच उपरांत प्रशासन की ओर से आदिवासी विकास विभाग द्वारा सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई । पुलिस ने सीईओ जे.के मिश्रा और बाबू सुरेश पाण्डेय के खिलाफ आईपीसी की धारा 309,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
