कोरबा,ट्रैक सिटी न्यूज़। नौ दिन तक चले चैत्र नवरात्रि उत्सव का समापन गुरुवार को ज्योति कलश विसर्जन के साथ हो गया। शहर के अलग-अलग सामाजिक व धार्मिक संगठन के महिला और पुरुष ज्योति कलश और गालों व पूरे शरीर में लोहे का बाना धारण किये शोभायात्रा निकाली। जय भवानी व मां दुर्गा के जयकारे के साथ भक्तों ने उन्हें भक्तिभाव के साथ विदा किया। ढोल- ताशा, डीजे, मांदर व धूमाल के साथ छत्तीसगढ़ी जस गीतों व भजनों की धुन पर श्रद्धालु नाचते हुए नजदीकी नदी-तालाब तक पहुंचे और जवारा विसर्जित किया।
