कोरबा

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में एकता और भाईचारे का दिया गया संदेश -हाजी अखलाक

 

कोरबा -जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जिले में हर साल की तरह इस साल भी जुलूस ए मोहम्मदी बड़े ही धूमधाम से निकाली गई शहर के सभी मस्जिद व मदरसों में परचम कुसाई की गई । 571 ईसवी को सऊदी अरब के शहर मक्का में पैगंबर साहब हजरत मुहम्मद (सल्ल) का जन्म हुआ था। इसी की याद में ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाता है। हजरत मुहम्मद (सल्ल) ने ही इस्लाम धर्म को मजबूती के साथ पूरी दुनिया में कायम किया है।शहर की फिजा उस वक्त महक उठी जब दो अलग समुदाय के आस्था वालों ने एकता के धर्म को सर्वोपरि रखते हुए सद्भावना और भाईचारे का सुंदर संदेश दिया। रविवार 9 अक्टूबर जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर शहर में जुलूस ए मोहम्मदी का जुलूस निकला गया. शहर के मुख्य मार्ग होते हुए सुनालिया पुल के समीप महाराज श्री अजमीढ़ जी जयंती के अवसर पर रैली निकाली गई जिसमें दोनों समाज के द्वारा एक दुसरे के जुलूस का स्वागत किया गया साथ ही दोनों एक दूसरे से गले मिले और एक दुसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी। इसी अवसर पर सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक ने कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि हमारे शहर में आज भाईचारे का मिसाल पेश किया गया । इसी तरह एकता और भाईचारा हमेशा बना रहे । इस अवसर पर सुन्नी मुस्लिम जमात के सेक्रेटरी जुम्मन खान रिज़वी,ज.सेक्रेटरी सैय्यद असफाक अली , अब्दुल मजीद ताज मुस्लिम युवा मंच के सदर सरवर हुसैन खान,मंसूर सेख ,असरफ अली, मो. न्याज नूर आरबी, इमरान खान(राजा),अनवर रज़ा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!