गरियाबंद

जिले में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 सफलतापूर्वक सम्पादित

कलेक्टर अग्रवाल ने परीक्षा केन्द्र में पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया

गरियाबंद (ट्रैक सिटी) छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 (रविवार) को दो पाली में परीक्षा आयोजित की गई। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12 बजे एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 03 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित की गई। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने आज जिला मुख्यालय गरियाबंद के शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय पहुंचकर पर्यवेक्षकों से परीक्षा के आयोजन के संबंध में जानकारी लेते हुए परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विभिन्न परीक्षा कक्ष में पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 के लिए जिला मुख्यालय में कुल 8 स्कूल, महाविद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। इनमें शासकीय बालक उ.मा.शाला गरियाबंद, शासकीय कन्या उ.मा.शाला गरियाबंद, आई.टी.एस. महाविद्यालय गरियाबंद, गुरूकुल महाविद्यालय गरियाबंद, शासकीय पॉलीटेक्नीक महाविद्यालय गरियाबंद, एंजल एग्लो स्कूल गरियाबंद, सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद शामिल थे। परीक्षा के सफल संचालन हेतु एसडीएम गरियाबंद विशाल कुमार महाराणा को नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख भागवत चन्द्रवंशी को बनाया गया था। जिले में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 सफलतापूर्वक सम्पादित किया गया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!