कोरबा

जेई की पदस्थापना से मिलेगा आम नागरिको को लाभ

लगभग 5000 लोगों की बिजली समस्या होगी दूर

विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने नवसृजित वितरण केंद्र छुरी का किया शुभारंभ

कोरबा/ ट्रैक सिटी न्यूज़।कोरबा जिलान्तर्गत नगर पंचायत छुरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के 5000 उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्या सलोरा स्थित बिजली वितरण केन्द्र छुरी में ही निराकरण कर लिया जाएगा। यहां जूनियर इंजीनियर की पदस्थापना से इसका लाभ आम नागरिको को मिलेगा। उपभोक्ताओं को पहले कटघोरा ग्रामीण कार्यालय की दौड़ लगानी पड़ती थी।
बिजली वितरण केंद्र छुरी से नगर समेत 35 गांवों में बिजली सप्लाई की जाती है। पहले इसका संचालन कटघोरा ग्रामीण कार्यालय के पास था। इसकी वजह से वितरण केंद्र छुरी से जुड़े नगर पंचायत छुरी क्षेत्र के अलावा दर्राभांठा, सलोरा, गांगपुर, झोरा, लोतलाता समेत 35 गांवों के करीब 5000 उपभोक्ताओं को बिजली बिल, नए बिजली कनेक्शन, लाइनों के रखरखाव, शिकायत को लेकर कटघोरा ग्रामीण कार्यालय तक जाना पड़ता था।
बिजली संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए उपभोक्ताओं को अधिक दूरी तय करनी पड़ती थी। इन्हें अब परेशानी नहीं होगी। बिजली डिवीजन कार्यालय कटघोरा के ईई राजेश चौहान ने बताया कि वितरण केंद्र छुरी में जूनियर इंजीनियर की पदस्थापना से यहां पर बिजली उपभोक्ताओं को समस्याओं के निराकरण कराने की सुविधा मिलेगी। यहां के 4 फीडर से नगर सहित आस-पास के गांवों को बिजली वितरण की जा रही है।
कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने नवसृजित वितरण केंद्र छुरी का शुभारंभ किया। इस मौके पर नगर पंचायत छुरी के अध्यक्ष नीलम देवांगन, उपाध्यक्ष हीरानंद पंजवानी, अधीक्षण अभियंता पी.एल. सिदार सहित बिजली वितरण कंपनी कटघोरा के अन्य अफसर मौजूद रहे।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!