NEWS

डायल 112 एवं सायबर प्रहरी की मदद से 04 साल के नाबालिग गुम बच्चे को चंद घंटे के अंदर मिलवाया परिवार से

 

ट्रैक सिटी। दिनांक 18.09.2024 को डायल 112 आरक्षक सुरेन्द्र पाल क्रंमाक 1154 थाना पद्मनाभपुर को ईवेन्ट प्राप्त हुआ, कि पोलसायपारा दुर्ग में एक 04 साल का नाबालिग बच्चा गुम होने की सूचना पर डायल 112 आरक्षक द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर आसपास पता-तलाश करने पर एक नाबालिग बालक मिला जो अकेला था, नाबालिक बालक को पूछताछ करने पर अपना नाम आर्यन यादव धमधा का रहने वाला बताया तथा दुर्ग अपने नानी के घर आना बताया। अपनी नानी के घर का पता नही बताने पर आरक्षक द्वारा थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में लाया गया। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग (छ.ग.) श्रीमान् रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन/निर्देशन सम्पूर्ण दुर्ग रेंज में सायबर प्रहरी व्हास्टअप ग्रुप बनाया गया है, ग्रुप में आम जनता को जोडा गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन/निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री चिराग जैन (भापुसे) के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना दुर्ग विजय कुमार यादव के नेतृत्व में नाबालिग बालक का फोटो सायबर प्रहरी में अपलोड डालकर एवं विंतुत संदेश के माध्यम से समस्त थाना में मैसेज भेजा गया। बालक के परिजनों को पचरीपारा दुर्ग में सायबर प्रहरी ग्रुप में जुड़े आम जनता के माध्यम से पता चलने पर बालक की मां सिटी कोतवाली दुर्ग पहुंचकर बालक का पहचान कर अपना पुत्र होना बताई, जो दिनांक 18.09.2024 को तिजनाहवन कार्यक्रम में धमधा से अपनी मां के घर पचरीपारा दुर्ग आना तथा उसी दौरान बालक घर से कही चले जाना बताने पर बालक को परिजन को सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही में आरक्षक सुरेन्द्र पाल एवं महिला आरक्षक अनिता भास्कर का सराहनीय भूमिका रही।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!