Korba

तेजरफ्तार ट्रेलर की ठोकर से बाइक सवार की मौत, गुस्साए लोगों ने कर दिया चक्काजाम।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना कई लोगों की हादसे की चपेट में आने की सूचना मिल रही है । शुक्रवार की सुबह भी कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग में एक तेजरफ्तार ट्रेलर के चालक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ग्राम कोथारी के पास एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से ग्रामीणों का आक्रोश फुट पड़ा और ग्रामीणों ने कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग में चक्काजाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और ग्रामीणों से बातचीत कर प्रदर्शन को समाप्त करने की दिशा पर प्रयास कर रहे हैं। दूसरी ओर ग्रामीण अपने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके चलते मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई है। राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button