Korba

थाना पाली द्वारा अवैध डीजल के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

70 लीटर डीजल किमती 6720 रुपये को किया गया जप्त।

नाम आरोपी – राघवेन्द्र डिक्सेना पिता बहोरिक डिक्सेना उम्र 39 साल साकिन पाली, थाना पाली जिला कोरबा (छ.ग.)

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध कबाड़ डीलज शराब, के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी  पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पाली द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ डीजल कार्यवाही की गई उस कड़ी में मुखबीर से अवैध रुप से डीजल रखने की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ के सूचना तस्दीक पर रवाना हुआ जो थाना पाली के बाईपास सराईपाली राघवेन्द्र ढाबा पर 70 लीटर डीजल मिलने पर आरोपी राघवेन्द्र डिक्सेना पिता बहोरिक डिक्सेना उम्र 39 साल साकिन पाली, थाना पाली जिला कोरबा कब्जे से 70 लीटर डीजल किमती 6720 रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है धारा 41 (1-4) जा. फौ. / 379 भादवि के तहत आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक चमन लाल सिन्हा, स.उ.नि. पुरूषोत्तम सिंह उईके, प्रधान आरक्षक 38 शिव कुमार डहरिया, आरक्षक 654 शैलेन्द्र तंवर, आरक्षक 460 आशिष साहू, की भूमिका रही।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button