कोरबा

दिवंगत निगम कर्मचारी को दी गई श्रद्धांजलि

कोरबा – नगर पालिक निगम कोरबा में कार्यरत कर्मचारी मोहनलाल यादव का दुखद निधन हो गया।

आज निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में अधिकारी कर्मचारियों ने दिवंगत कर्मचारी स्व.यादव को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दो मिनट का मौनधारण कर मृतात्मा की शांति व मोक्ष की कामना ईश्वर से की।

इस मौके पर निगम के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, सहायक लेखाधिकारी अशोक देशमुख, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री रावेन्द्र सिंह, कार्यालय अधीक्षक आर.के.मसीह, सुनील टांडे, उत्तम साहू, नसीर सईद, दिवाकांत जायसवाल, सरस देवांगन, शंकरलाल साहू, रामकृष्ण सोनी, अजय शुक्ला, जी.एस.चंदेल, आनंद दुबे, आभा सिंह, बीना प्रसाद, मनोज श्रीवास, रामनाथ साहू, कृष्णा महंत, रामखिलावन साहू, श्यामलाल साहू आदि सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने दिवंगत कर्मचारी स्व.यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!