कोरबा,01 फरवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) कटघोरा अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-130 मड़ाई घाट के पास एक अज्ञात वाहन ने एक दिव्यांग किशोर को ठोकर मार कर घायल कर दिया था।मंगलवार को लमना चोटिया निवासी धनसाय का पुत्र ट्राईसाईकिल में पोस्ट ऑफिस अपना खाता खुलवाने जा रहा था जिसे किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार कर घायल कर दिया और वहां से भाग गया .
अज्ञात वाहन की ठोकर से दिव्यांग बालक अपने ट्राईसाईकिल के साथ रोड किनारे एक गड्ढे में जा गिरा था जिसकी सूचना डायल 112 को राहगीरों ने दी. सूचना पर तत्काल 112 की टीम पहुंची और देखा कि सुनील कुमार बिंझया को चेहरे पर काफी गहरी चोट आई हैं.जिसे डायल 112 के स्टाफ सरजीत सिंह व चालक नीरज पांडे ने उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी- उपरोड़ा ले जाकर भर्ती कराया साथ ही इसकी सूचना पास के थाने को दी गई ताकि वाहन की पतासाजी की जा सके।