कोरबा

दिव्य ज्योति छात्रों द्वारा 3 दिसंबर को मनाया गया विश्व विकलांगता दिवस

 

कोरबा,04 दिसंबर (ट्रैक सिटी) 3 दिसंबर को विश्व विकलांगता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के लिए, कोरबा में दिव्य ज्योति विशेष स्कूल के बच्चे स्कूल परिसर में इस अवसर को मनाने के लिए एक साथ आए। इसमें स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गयीं.
इस अवसर पर इनरव्हील एजुकेशन सोसायटी के सदस्य उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इनरव्हील क्लब से अध्यक्षा श्रीमती बसंता मनोहर,श्रीमती मोहिंदर कौर,नेहा अरोरा और साक्षी क्षेत्रपाल उपस्थित थे। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफ टी सी श्रीमती ज्योति अग्रवाल इस अवसर पर मुख्य अतिथि थीं और उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में शामिल छात्रों और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। यह आयोजन एक बड़ी सफलता थी और इसने समाज को हमारे मौजूदा समाज में विकलांग जीवन को स्वीकार करने की आवश्यकता को समझने में मदद की। विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई विभिन्न सुंदर वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!