कोरबा

धान उपार्जन केंद्र पोंडी उपरोड़ा में विधानसभा अध्यक्ष, सांसद और विधायक की मौजूदगी में धान खरीदी का हुआ शुभारंभ

 

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पोंडी उपरोड़ा में भी शुक्रवार को धान खरीदी का शुभारंभ हुआ। केंद्र में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत और पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक  मोहित राम केरकेट्टा की मौजूदगी में धान खरीदी की शुरुआत हुई। यहां सबसे पहले धान बेचने वाले टुनियाकछार लेपरा गाव के किसान जीवन प्रताप सिंह ने 66 क्विंटल 40 किलोग्राम मोटा धान का विक्रय किया। इस दौरान एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा हरिशंकर पैकरा, तहसीलदार पोड़ी उपरोड़ा राहुल पांडे, जनपद सीईओ पोंड़ी-उपरोड़ा आरएस मिर्झा, सहायक खाद्य अधिकारी कमल अग्रवाल, नोडल अधिकारी शाखा प्रबंधक रविधर दीवान, समिति प्रबंधक नर्मदा देवांगन, कंप्यूटर ऑपरेटर विजय देवांगन, प्रभारी अरुण कुमार आदि मौजूद रहे। खरीदी केंद्र के नोडल अधिकारी ने बताया कि खरीदी केंद्रों में किसान धान की बिक्री के लिए पहुंच रहे हैं। जिसे देखते हुए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है। खरीदी केंद्रों में भीड़भाड़ की स्थिति न बने और किसान आसानी से धान विक्रय कर सकें इसके लिए किसान टोकन तुंहर हाथ मोबाइल ऐप से टोकन प्राप्त करने के लिए भी किसानों को प्रेरित किया गया है। वही किसान भी अपनी सुविधा के अनुसार तय तिथि पर धान विक्रय के लिए मोबाइल के जरिए ऑनलाइन धान विक्रय के लिए टोकन प्राप्त कर रहे हैं।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!