Korba

नदी में कूदकर युवती की जान बचाने का प्रयास करने वाले यातायात नायक की पुलिस अधीक्षक ने की भूरी- भूरी प्रशंसा।

प्रशस्ति पत्र और नगद ईनाम से किया सम्मान।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ दिनांक 07.10.2024 को पावर हाउस रोड सुनालिया पुल के पास नायक क्र. 101 कृष्णानंद रायसागर की ड्यूटी ट्राफिक टीम में लगाई गई थी। रात्रि लगभग 8:45 बजे एक युवती अचानक सुनालिया पुल से छलांग लगा दी। मौके पर तैनात सउनि मनोज राठौर के टीम में कार्यरत उक्त पुलिसकर्मी के द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए युवती को बचाने के लिये बहती नहर में बिना समय गवाएं कूद गये, लेकिन तेज बहाव और अंधेरे की वजह से युवती का काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चल सका।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने कहा कि अपनी जान की परवाह न करते हुए तत्काल बहती हुए नहर में कूदना एक अत्यंत ही सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य है ।

अतः सउनि मनोज कुमार राठौर और नायक क्र. 102 कृष्णानंद रायसागर को नगद ईनाम और प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!