कोरबा। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और यातायात पुलिस उप अधीक्षक शिव चरण सिंह परिहार के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा शहर के निहारिका, सीएसईबी,टीपी नगर और पुराना बस स्टैंड में पॉइंट लगाकर नाबालिग वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई ।
यातायात पुलिस द्वारा शहर में फर्राटा भरने वाले 12 नाबालिग दोपहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही कर 24 हजार रुपये समंस शुल्क वसूला गया , साथ ही नाबालिगों के पालकों को भी समझाइश दिया गया है कि भविष्य में बिना लाइसेंस एवम 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही कर मामला कोर्ट में पेश किया जायेगा।
इस कार्यवाही में सूबेदार भुवनेश्वर कश्यप के साथ Asi मनोज राठौर, Asi तरुण जायसवाल, Asi घनश्याम राजपूत, Asi सुदामा पाटले की टीम शामिल रही ।