कोरबा

नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा पुलिस की कार्यवाही

 

कोरबा (ट्रैक सिटी)। दिनांक 04.08.2023 को पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाइन रामपुर जिला कोरबा क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक प्रार्थिया के द्वारा के द्वारा पुलिस चौकी सीएसईबी मे एक लिखित आवेदन पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि घटना दिनांक 04.08.2023 को शाम करीब 5:00 बजे प्रार्थीया काम करने के लिए बाहर गई हुई थी इस दौरान आरोपी मोहम्मद मुस्तफा निवासी ढोढ़ीपारा मेन रोड सुलभ शौचालय कोरबा का प्रार्थीया के घर आकर उसकी नाबालिग दिव्यांग पुत्री उम्र 13 साल के साथ छेड़छाड़ किया है। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाइन जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 346/2023 धारा 354 ipc 8 पोक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा उदय किरण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाइन कोरबा निरीक्षक मृत्युंजय पांडे तथा चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवीन पटेल को सख्त एवं त्वरित कार्यवाही का निर्देश प्राप्त हुआ था।

वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवीन पटेल द्वारा अपने मातहत स्टाफ के साथ मिलकर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहम्मद मुस्तफा पिता अमीर हसन उम्र 39 साल निवासी मुजफ्फरपुर [बिहार ]हाल मुकाम ढोडी पारा मेन रोड सुलभ शौचालय चौकी सीएसईबी जिला कोरबा को घटना के संबंध में पूछताछ कर जुर्म घटित करना स्वीकार करने पर आज विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं न्यायालय आदेश से जेल वारंट बनने पर जिला जेल कोरबा दाखिल किया गया है।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button