कोरबा

निगम द्वारा प्रतिदिन कराई जा रही पेयजल की जांच

निर्धारित मानक के अनुरूप एवं गुणवत्ता पूर्ण रूप से हो रही जलापूर्ति
शिकायत हेतु टोल फ्री नम्बर 1100 में की जा सकती कॉल

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़।- नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा निगम क्षेत्र के 18 से अधिक टेल मिड एवं  इन्ड प्वाइंटों पर प्रतिदिन पेयजल गुणवत्ता की जांच कराई जा रही है, इसके तहत क्लोरिन टेस्ट एवं बैक्टीरिया टेस्ट किया जा रहा है, टेस्ट में निगम द्वारा आपूर्ति किए जा रहा पेयजल पूर्ण गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित मानक के अनुरूप आपूर्तित हो रहा है। निगम द्वारा आमनागरिकों से अपील की गई है कि यदि पेयजल की गुणवत्ता एवं पाईप लाईन लिकेज के संबंध में उन्हें किसी प्रकार की समस्या सामने आती है, तो वे इसकी शिकायत टोल फ्री नम्बर 1100 में कॉल कर सकते हैं।
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा केाहड़िया में जलउपचार संयंत्र स्थापित किया गया है, जहॉं पर जल को शोधित कर प्रतिदिन वितरण पाईप लाईनों के माध्यम से सम्पूर्ण निगम क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति की जाती है। पेयजल आपूर्ति का यह कार्य 02 एम.बी.आर. व 35 ओव्हरहैड टैंकों तथा लगभग  700किलोमीटर वितरण पाईप लाईनों के माध्यम से प्रतिदिन संपादित हो रहा है। आमनागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो तथा पेयजल की गुणवत्ता प्रमाणित रहे इस हेतु निगम के जलप्रदाय विभाग द्वारा प्रतिदिन 18 प्वाइंटों पर पेयजल की क्लोरिन व बैक्टीरिया जांच का कार्य कराया जा रहा है। निगम द्वारा  कोसाबाड़ी एवं पटेलनगर जमनीपाली में स्थापित एम.बी.आर. के साथ-साथ 40 एच.पी.बुधवारी, विजया ओव्हरहेड टैंक, टी.पी.नगर ओव्हरहेड टैंक, मानसनगर ओव्हरहेड टैंक, बंगाली चाल, लालूराम कालोनी, टी.पी.नगर गुरूद्वारा के पीछे, राताखार बजरंग चौक, नवधा पण्डाल, गौरा चौक, टीना दफाई, कहरा मोहल्ला, ढोढीपारा हास्पिटल के पास, सिविल हास्टल रश्यिन हास्टल, हनुमान मंदिर भैंसखटाल आदि स्थान में पाईप लाईनों के टेल मिड एण्ड इन्ड प्वाइंटों पर जल परीक्षण का कार्य संपादित हो रहा है।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!