कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। वेतन वृद्धि सहित नियमितीकरण की मांग को लेकर स्कूल सफाई कर्मचारी संघ ने कोरबा के घंटाघर मैदान में बैठक आहूत की। यहां पर पिछले विधानसभा चुनाव में किए गए वादों को अब तक पूर्ण नहीं किए जाने को लेकर वर्तमान सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई गई ।
सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि पिछले चुनाव के समय उनसे वादा किया गया था कि उन्हें अंशकालीन से पूर्ण कालीन करते हुए नियमित किया जायेगा। लेकिन आज तक कोई पहल नहीं की गई।। सफाई कर्मचारी संघ का कहना है कि उन्हें वेतन के नाम पर केवल 2300 रुपए प्रदान किए जाते हैं ।।जो उनके उनके परिवार के भरण-पोषण के लिए नाकाफी है । उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श किया जाए । अन्यथा जनवरी में उग्र प्रदर्शन संघ के द्वारा किया जाएगा।