कोरबा

पुलिस अधीक्षक ने दर्री क्षेत्र के दुर्गा पंडाल एवं गरबा डांडिया स्थलों का किया भ्रमण

महिला , बच्चों एवम नवरात्रि पर्व में लगाए गए सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

 

दुर्गा पंडाल एवं गरबा डांडिया स्थल में निजात अभियान के बारे में बताकर किया जागरूक

कोरबा । नवरात्रि पर्व के अवसर पर दर्री क्षेत्र में लगाए गए सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन करने पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह स्वयं निकले जिनके द्वारा दुर्गा पंडाल एवं डांडिया गरबा स्थल का भ्रमण कर महिलाओं एवं बच्चों के सुरक्षा के लिए किए गए सुरक्षात्मक उपायों के बारे में जानकारी लेकर आयोजनकर्ता एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए । दर्री सीएसईबी कॉलोनी स्थित लाल मैदान में आयोजित दुर्गा पूजा में सम्मिलित हो कर पूजा अर्चना की । तत्पश्चात दुर्गा पंडालों एवं गरबा स्थलों पर दर्री पुलिस के द्वारा लगाए गए बैनर पोस्टर का अवलोकन कर कार्यक्रम में आए हुए श्रद्धालु एवं दर्शकों को नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए निजात अभियान के संबंध में जानकारी दी।

पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने बहुत ही बेहतरीन उदाहरण देते हुए कहा कि पांच सात लाख रुपए में जब हम कोई वाहन खरीदते हैं तो उसका कितना अच्छे से देख भाल करते हैं फिर हमारा शरीर तो अनमोल है इसमें हम नशा रूपी कचड़ा डाल कर क्यों बर्बाद करते हैं,ये सोचने वाली बात है नशे को ना जीवन को हां कहते हुए नशा मुक्त समाज स्थापित करने में अपना सहयोग देकर निजात अभियान को सफल बनाने हेतु अपील की।उन्होंने बच्चों को उपहार देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर दर्री थाना प्रभारी विवेक शर्मा सहित थाना स्टाफ,क्षेत्र के जन प्रतिनिधि,पूजा समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण,श्रद्धालु गण,पत्रकार सहित नन्हें मुन्हें बच्चे मौजूद थे।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!