कोरबा, 8 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) शनिवार को कोरबा में देश के गृह व सहकारिता मंत्री का माता सर्वमंगला की पावन धरा कोरबा में स्वागत व अभिनंदन किया। कोरबा के इंदिरा स्टेडियम में नवीन पटेल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प गुच्छ देकर उनका आत्मीय स्वागत किया।
वही मां सर्वमंगला मंदिर में भी उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर, सतीश झा शिव बालक सिंह तोमर, परमिंदर सिंह, योगेश मिश्रा, युगल कैवर्त, राम कुमार यादव, रिपू जायसवाल, तुलबीर सिंह साथ मे उपस्थित रहे।