कोरबा(ट्रैक सिटी)। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सकल जैन धर्म का महापर्व भगवान महावीर की जयंती के अवसर पर कोरबा वासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
जयसिंह अग्रवाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि महावीर स्वामी ने दुनिया को सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, आचार्य और ब्रह्मचर्य के बारे में बताया है जिसे जैन धर्म के पंचशील सिद्धांत के तौर पर जाना जाता है। स्वामी महावीर ने अपने प्रवचनों और उपदेशों के माध्यम से जगत को समाज को सही राह दिखाने और मार्गदर्शन करने का कार्य किया।
जयसिंह अग्रवाल ने महावीर स्वामी के जयंती पर्व पर सकल जैन समाज सहित कोरबा वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है।