कोरबा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कोरबा जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन,

 

कोरबा :-देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा पूरे देश मे सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हुए विभिन्न सेवा कार्य कर रही है और नरेंद्र मोदी जी के देश के प्रति समर्पण एवं सेवा भाव को जन जन तक पहुचाने का काम कर रही है, केंद्रीय नेतृत्व से इसके लिए 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चला रही है इसी कड़ी में आज कोरबा जिले में भी भाजपा एवं उनके विभिन्न अनुषांगिक संगठनों ने विभिन्न सेवा कार्य एवं अन्य आयोजन किया…


रक्तदान-भाजपा के युवा बिंग युवा मोर्चा ने जिले के 07 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों की संख्या में यूवा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
चित्र प्रदर्शनी– दूसरे कार्यक्रम के रूप में भाजपा जिला मीडिया विभाग, सोशल मीडिया एवं आईटी सेल के तत्वाधान में दर्री स्थित मंगल भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर तब तक के जीवन मे किये गए कार्यों पर चित्र लगाकर प्रदर्शनी लगाया गया।


वृक्षारोपण– तीसरे आयोजन के रूप में भाजपा द्वारा जिले के समस्त 19 मंडलों में वृहद वृक्षारोपण किया गया।
आने वाले दिनों में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पोस्ट कार्ड अभियान, शास्त्री जी की जयंती, गांधी जी की जयंती पर विभिन्न आयोजन करने की रणनीति बनी है, 17 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में मोदी जी के जीवनी से समस्त कार्यकर्ताओ को अवगत कराया गया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला महामंत्री संतोष देवांगन, टिकेश्वर राठिया, जिला उपाध्यक्ष डॉ.आलोक सिंह, संजय भावनानी, किरण मरकाम, जिला मंत्री संदीप सहगल, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा, सह प्रभारी पवन सिन्हा, जिला आईटी सेल संयोजक नवदीप नंदा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अजय चंद्रा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष पंकज सोनी, भाजयुमो जिला महामंत्री अनूप यादव, नरेंद्र देवांगन, उपाध्यक्ष रंजू यादव, दिव्यांश अग्निहोत्री, विवेक मारकंडे, नरेंद्र बिंझवार, दीक्षित देवांगन, पंकज धुर्वा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!