कोरबा, ट्रैक सिटी न्यूज़। कोरबा-रजगामार मार्ग पर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया खरमोरा में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। कार्बन पेस्ट करने वाली इस फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसका पता तो नहीं चल सका है लेकिन बॉयलर फटने से जो जोरदार आवाज हुई उससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। फैक्ट्री से निकल रहा काला धुंआ 5 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है,जिसे देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी।
मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मी आग पर काबू करने का प्रयास कर रहे हैं। मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही इंडस्ट्रियल एरिया के एक ऑयल फैक्ट्री में आग लग गई थी जिस पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका था।