कोरबा

बच्चे देश का भविष्य हैं, इन्हें आगे बढ़ाने की नैतिक जिम्मेदारी हम सबकी – महापौर

बाल दिवस के मौके पर विभिन्न विद्यालयों में पहुंचे महापौर, बतौर मुख्य अतिथि बाल दिवस कार्यक्रमों का किया शुभारंभ

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। – महापौर राजकिशोर प्रसाद ने आज कहा कि आज के बच्चे आगे चलकर देश का भविष्य निर्माण करेंगे, वे देश के भविष्य हैं, बच्चों के सर्वागीण विकास, उनकी बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य तथा उनमें श्रेष्ठ संस्कारों का सृजन कर उन्हें आगे बढ़ाने की नैतिक जिम्मेदारी हम सबकी है। बच्चों का उचित पालन पोषण, बेहतर शैक्षणिक वातावरण एवं उनके अच्छे स्वास्थ्य हेतु बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना हमारा कर्तव्य है। उन्होने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहरलाल नेहरू बच्चों को बहुत प्यार करते थे, उनके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 14 नवम्बर को प्रतिवर्ष बाल दिवस मनाया जाता है।
उक्त बातें महापौर श्री प्रसाद ने विभिन्न विद्यालयों में आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान कही। बाल दिवस के अवसर पर नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में आज बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बालकोनगर, प्राथमिक शाला कोरबा टाउन, शासकीय हाई स्कूल दादरखुर्द, शास.हाई स्कूल गोपालपुर, पूर्व माध्यमिक शाला सीतामणी कोरबा आदि विद्यालयों में पहुंचकर बाल दिवस कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ कराया। मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन किया तथा कार्यक्रम का श्रीगणेश कराते हुए विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली, साज-सज्जा का अवलोकन किया। इस मौके पर महापौर श्री प्रसाद ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि बाल दिवस का यह दिन देशभर के बच्चों को समर्पित दिन है, भारत के पहले प्रधानमंत्री पं.जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवम्बर को ही हुआ था, वे बच्चों से बेहद लगाव रखते थे, इसी को ध्यान में रखते हुए पं.नेहरू के जन्म दिन को भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। महापौर श्री प्रसाद ने उपस्थित विद्यालयीन छात्र-छात्राओं एवं बच्चों को बाल दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैंसी डेªस प्रतियोगिता, आनंद मेला आदि का आयोजन रखा गया था, महापौर श्री प्रसाद व अन्य अतिथियों ने इनका लुत्फ उठाया तथा बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, रोपा तिर्की, कृपाराम साहू, पार्षद संतोष लांझेकर, सुफलदास महंत, अनिता यादव, एल्डरमेन मनीराम साहू, पुरान दास महंत, आशीष अग्रवाल, दुष्यंत शर्मा, प्रभात डडसेना, देवीदयाल सोनी, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, भुनेश्वर दुबे, राजेन्द्र तिवारी, सुजीत राठौर, अरूण यादव, देवकुमार जायसवाल, प्राचार्य डॉ.सीमा भारद्वाज, मनोकांता पाल, टी.आर.कुर्रे, मंजू तिवारी, बसंती कुर्रे, कल्याणी शुक्ला, उमा कैवर्त, डॉ.डी.आर.नेताम, विनोद कुमार सिंह, रामकपुर कुर्रे, सत्यप्रकाश मिश्रा, जितेन्द्र सिंह कंवर, रंजन लता, कुलदीप अहिरवार, संतोष थवाईत, मोहनलाल साहू, मनोज सिंह भारिया, के.के.कटकवार, जगन्नाथ थवाईत, नीलकंठ राठौर सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्रा एवं अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button