कोरबा

बस्ती के नाली में 9 फीट लम्बा अजगर को देख कर मचा हड़कम,

नाली के अन्दर कुंडली मार कर बैठा था, जितेन्द्र सारथी के टीम ने किया रेस्क्यू।

कोरबा। बारिश नहीं होने के कारण कुछ दिनों से काफ़ी गर्मी लगने लगा था की अचानक मौसम के बदलाव से जहा लोगों को थोड़ा राहत महसूस दिया वहीं ज़मीन में रेंगने वाली मौत भी इंसानों के बीच पहुंचते देर नहीं लगती जो एक डर का विषय हैं, ऐसा ही कुछ हुआ कोरबा जिले के सीतामढ़ी कुम्हार मोहल्ले में जहा बड़ी आबादी के बीचों बीच 9 फीट का अजगर नाली के माध्यम से बस्ती के बिच पहोंच गया, जिसको देख कर बस्ती के लोगों में डर समा गया, उस अजगर को देख कर किसी की हिम्मत नहीं हुई पास जाकर भगाने की तब बस्ती के सुभम साहू ने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को जानकारी दी जिसके बाद जितेन्द्र सारथी ने अपने टीम के सदस्य राजू बर्मन और राकेश मानिकपुरी को तत्काल रवाना किया, मौके स्थल पर पहुंचने पर टीम के लोगों ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया, काफ़ी मशक्कत के बाद नाली के स्लैब को हटाया गया और कुंडली मारे अजगर को बाहर निकाला और बोरे में रखा तब जाकर सभी ने राहत की साँस ली और रेस्क्यू टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

टीम की सक्रियता को देख कर शहर के लोग करते हैं टीम की तारीफ़ जिले में जिस तरह आए दिन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में साँप निकलते हैं डरा देने वाला अकड़ा हैं, पर जिस तरह जितेन्द्र सारथी की टीम कुछ मिनटों में घटना स्थल पहुंच कर साँप को पकड़ लेते है उससे लोग तारीफ़ किए बगैर नहीं रह पाते, जिस वक्त अजगर का रेस्क्यू कॉल आया उस वक्त राजू बर्मन एक प्राइवेट परीक्षा देकर शहर पहोचा ही थे यहां तक वो अपने घर भी नही पहोंच पाए थे की उनके टीम अध्यक्ष जितेन्द्र सारथी के काल आते ही अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सीधे रेस्क्यू के लिए चले गए।

जितेन्द्र सारथी ने बताया मौसम के बदलते ही साप भी निकलने लग जाते हैं, हम हर वक्त रेस्क्यू के लिए तैयार रहते हैं, जिस क्षेत्र से भी काल आता हैं हम उन तक पहुंचने की कोशिश करते हैं ताकि साँप के साथ लोगों की भी जान बचे, जितेन्द्र सारथी ने आम जनों से आग्रह किया है ज्यादा से ज्यादा उनके टीम के हेल्पलाइन नंबर 8817534455 को साझा करें ताकि हम समय रहते हैं मदद के लिए पहुंच सकें।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!